चंडीगढ़ः Big gift to common man on Diwali दीपावली से पहले पंजाब सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। चन्नी सरकार ने पंजाब में बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का ऐलान किया है। राज्य में आज से ही नई दरें लागू हो जाएगी। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में 72 लाख उपभोक्ता हैं। जिनमें से 95 फीसदी उपभोक्ता इस स्कीम से लाभान्वित होंगे। सीएम ने दावा किया कि देश में यह सबसे कम दरें होंगी।
Big gift to common man on Diwali गौरतलब है कि आने वाले समय में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इन राज्यों नें पंजाब भी शामिल है। इस लिहाज से चन्नी सरकार की इस घोषणा को अहम माना जा रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद पंजाब में मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। इस पर सीएम चन्नी ने तंज कसते हुए कहा कि कहा कि उनकी सरकार के सर्वेक्षण से सामने आया कि लोग सस्ती बिजली चाहते थे, मुफ्त बिजली नहीं।
Follow us on your favorite platform: