Big gift to common man on Diwali! Electricity became cheaper by three rupees per unit in the state

दिवाली पर आम आदमी को बड़ा तोहफा! प्रदेश में तीन रुपए प्रति यूनिट सस्ती हुई बिजली, यहां की सरकार ने किया ऐलान

Big gift to common man on Diwali! Electricity became cheaper by three rupees per unit in the state

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: November 1, 2021 5:46 pm IST

चंडीगढ़ः Big gift to common man on Diwali दीपावली से पहले पंजाब सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। चन्नी सरकार ने पंजाब में बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का ऐलान किया है। राज्य में आज से ही नई दरें लागू हो जाएगी। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में 72 लाख उपभोक्ता हैं। जिनमें से 95 फीसदी उपभोक्ता इस स्कीम से लाभान्वित होंगे। सीएम ने दावा किया कि देश में यह सबसे कम दरें होंगी।

read more :  पीएम मोदी की रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट मामले में सजा का ऐलान, 4 दोषियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास की सजा

Big gift to common man on Diwali गौरतलब है कि आने वाले समय में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इन राज्यों नें पंजाब भी शामिल है। इस लिहाज से चन्नी सरकार की इस घोषणा को अहम माना जा रहा है।

read more : मशहूर शो तारक मेहता की इस एक्ट्रेस से बॉयफ्रेंड ने पहले ही डेट पर कर दी थी सेक्स करने की डिमांड, कहना पड़ा No Means No

बता दें कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद पंजाब में मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। इस पर सीएम चन्नी ने तंज कसते हुए कहा कि कहा कि उनकी सरकार के सर्वेक्षण से सामने आया कि लोग सस्ती बिजली चाहते थे, मुफ्त बिजली नहीं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers