नई दिल्ली : sonali phogat’s death conspiracy : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली को लिक्विड फॉर्म में 1.5 ग्राम MDMA (ड्रग्स) दिया गया था। सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने इस बात को कबूल किया है। बता दें कि इससे पहले गोवा पुलिस को शक हो गया था कि सोनाली को कोई न कोई नशीली चीज जरूर दी गई थी और इस आधार पर पुलिस ने पीए सुधीर और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया था। बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत 23 अगस्त को हुई थी।
यह भी पढ़े : इन धार्मिक स्थलों को तत्काल बंद करने का आदेश, इस वजह से हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
sonali phogat’s death conspiracy : रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें सुधीर सांगवान बोतल से सोनाली को कुछ पिलाते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान सोनाली उस चीज को पीने से मना कर ही है। पुलिस को शक है कि ये नशीली चीज MDMA ड्रग है जो सोनाली को दी गई थी। हालांकि, इस बात को कन्फर्म करने के लिए अब इसकी केमिकल जांच भी करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े : आज फिर कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में 1 हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान
sonali phogat’s death conspiracy : बता दें कि इससे पहले सोनाली फोगाट की मौत से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सोनाली फोगाट की हालत बेहद खराब दिख रही है। यहां तक कि वीडियो में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट पहने एक शख्स सोनाली को वॉशरूम तक ले जाता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि सोनाली फोगाट को जिस शख्स ने सहारा दे रखा है वो कोई और नहीं बल्कि पीए सुधीर सांगवान है।
sonali phogat’s death conspiracy : सोनाली फोगाट की पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनाली के शरीर पर कई चोट के निशान थे। ये निशान किसी नुकीली चीज के लग रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने सोनाली की मौत के मामले में अब आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सोनाली के पीए और उसके साथी सुखविंदर से लगातार पूछताछ कर रही है।
मोदी, शाह झूठ फैला रहे कि राहुल आरक्षण के खिलाफ…
2 hours ago