सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, यूपी की इस जगह पर हुई थी शूटर्स की खास ट्रेनिंग |

सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, यूपी की इस जगह पर हुई थी शूटर्स की खास ट्रेनिंग

Edited By :   Modified Date:  August 18, 2023 / 08:21 PM IST, Published Date : August 18, 2023/8:20 pm IST

SIDHU MOOSE WALA MURDER दिल्ली : फेसम सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या की साजिश उत्तरप्रदेश में रची गई थी। हत्या करने से पहले बिशनोई गैंग के शूटरों ने यूपी के आयोध्या में ट्रनिंग ली थी। बताया जा रहा है कि शूटर्स किसी बड़े नेता की हत्या करने के लिए आए थे, लेकिन अचानक प्लान फेल होने के बाद सिद्धू मुसेवाला की हत्या की साजिश रची गई। ये सारी जानकारी अजरबैजान से गिरफ्तार कर वापस लाए गए लॉरेंस बिशनोई के भांजे सचिन थापन ने दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को दी है। जांच में शूटरों की कुछ फोटो सामने आई है जिसमें सचिन थापन के साथ लॉरेंस गैंग के सचिन भिवानी और कपिल पंडित नजर आ रहे हैं। बता दें कि हत्‍याकांड का मास्‍टरमाइंड सचिन बिश्‍नोई लॉरेंस बिशनोई का भांजा है।

Realme इस दिन लॉन्च करेगी दो दमदार स्मार्टफोन, कीमत और पूरी डिटेल्स जानें यहां 

जानकारी के अनुसार हथियार पाकिस्तान से लाए गए थे। सभी 7 शूटर्स अयोध्‍या में एक स्‍थानीय नेता के फॉर्म हाउस में रुके हुए थे। सामने आई तस्वीरें राजधानी लखनऊ और आयोध्या की है। बताया जा रहा है कि शूटरर्स के निशाने पर पहले कोई बड़ा नेता था जिसकी हत्या की फिराक में ये थे। लेकिन किसी कारण अचानक प्लान फेल हो गया जिसके बाद सिद्धू मुसेवाला की हत्या की योजना बनाई गई।

IBC24 Jankarwan Anuppur : रोजगार से आज भी वंचित है अनूपपुर की जनता, नहीं थम रहा पलायन का दौर, देखें जनकारवां… 

पंजाब के मानसा में हुई थी मुसेवाला की हत्या

29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। हत्या के वक्त वे अपनी थार एसयूवी में थे, उन्हें ओवरटेक कर गोलियां मारी गई थीं। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 5 दूसरे देशों में हैं जिन्हें भारत लाने की कोशिश जारी है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी लॉरेंस गैंग का गोल्डी बराड़ है जो अभी भी कनाडा में बैठा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें