सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा, घर में घुसकर मारना चाहते थे शूटर, खरीदी थी पुलिस की वर्दी

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा, घर में घुसकर मारना चाहते थे शूटर : Big disclosure in Moosewala murder case, shooter wanted to kill by entering house

  •  
  • Publish Date - June 21, 2022 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्लीः Big disclosure in Moosewala murder case पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटर समेत तीन को गिरफ्तार किया है। अब जानकारी सामने आई है कि मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर उन्हें घर में घुसकर मारना चाहते थे। इसके लिए शूटर्स ने बकायदा पुलिस की वर्दी भी खरीदी थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  इस रंग की यूनिफॉर्म में नजर आएंगे स्कूली बच्चे, यहां की सरकार बदलने जा रही है स्कूल ड्रेस की कलर 

Big disclosure in Moosewala murder case मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के करीब हमेशा सख्त सिक्योरिटी रहती थी। इसलिए कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने प्रियव्रत को पुलिस की वर्दी में वारदात करने के लिए कहा था। शूटर साजिश की प्लानिंग कर ही रहे थे कि संदीप केकड़ा ने 29 मई को सिद्धू के बिना सिक्योरिटी घर से निकलने की खबर दे दी।

Read more : ‘बयानों का नहीं अंत…FDI पर भिड़ंत! नीतियों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने

पुलिस को जेल से मिला फौजी का सुराग

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सिद्धू को गोली मारने वाले प्रियव्रत फौजी का सुराग जेल में बंद एक बदमाश से मिला था। मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस की टीम तमाम जेलों में जाकर बामदशों से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान ही जेल में बंद एक बदमाश ने टिप दी, जिसे कई दिनों तक ट्रैक करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम गुजरात के मुंद्रा पहुंची।

Read more : फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, स्कूल-कालेजों में अब इन नियमों का करना होगा पालन, यहां की सरकार ने जारी की गाइडलाइन 

स्पेशल ने गिरफ्तार किए 3 शूटर

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 3 शूटर्स को सोमवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज गिया गया है। इनके पास से 8 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और 36 राउंड पिस्टल बरामद किए गए हैं। एक एके सीरीज की असॉल्ट राइफल भी मिली है।