नई दिल्ली : Modi Cabinet Decisions आज दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 औद्योगिक स्मार्ट शहर स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। इन शहरों के बुनियादी ढांचे के विकास पर 28,602 रूपये का निवेश होगा।
Modi Cabinet Decisions दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज घरेलू विनिर्माण यानी डोमेस्टिक मेन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए देशभर के 12 शहरों को स्मार्ट औद्योगिक शहर के तर्ज पर डेवलप करने की मंजूरी दी है। देश में इससे करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिलने का भी अनुमान है।
वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने आज नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही इस योजना पर 28,602 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा आठ औद्योगिक शहर पहले से ही विकास के चरण में हैं और बजट में 12 नए शहरों की घोषणा के साथ, देश में इन शहरों की कुल संख्या 20 तक पहुंच जाएगी। इस कदम से देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण की हिस्सेदारी बढ़ाने और रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। इन परियोजनाओं से लगभग 1.52 लाख करोड़ रुपये की निवेश क्षमता भी पैदा होगी।
वैष्णव ने जानकारी दी कि प्रस्तावित 12 स्मार्ट औद्योगिक शहरों में करीब 1.52 लाख करोड़ रुपये की निवेश क्षमता भी पैदा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर राज्यों को जल बिजली परियोजना के विकास के लिए 4,136 करोड़ रुपये के इक्विटी समर्थन की मंजूरी दी। वहीं, तीन नए रेलवे इंफ्रा प्रोजेक्ट को भी मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने देशभर के 234 शहरों में निजी एफ एम रेडियो के 734 चैनलों की नीलामी को भी मंजूरी मिल गई है।
read more : ..तो पाकिस्तान से एक नहीं तीन चार सीमा लेकर आता, सचिन-सीमा के रिश्ते के बीच क्यों आई ये बात?