Congress Meeting in Delhi : कल दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक..! इस मुद्दे पर होगी खास चर्चा, ये नेता होंगे मीटिंग में शामिल

Congress Meeting in Delhi : प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को चुनावी राज्यों के लिये नयी रणनीति और नए टास्क मिल सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 07:38 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 07:38 PM IST

नई दिल्ली। Congress Meeting in Delhi : 13 अगस्त यानि मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सुबह 10.30 बजे महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव के नतीजों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। बता दें कि प्रभारी महासचिव चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के परफॉरमेंस की रिपोर्ट रखेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को चुनावी राज्यों के लिये नयी रणनीति और नए टास्क मिल सकते हैं। इस बैठक में एमपी से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शमिल होंगे।

read more : BSNL Cheapest Plan List 2024 : BSNL के इस धमाकेदार प्लान ने मचाई धूम..! 365 दिन मिलेगा भरपूर हाई स्पीड डेटा, साथ ही इन बेनिफिट्स का भी उठाएं लाभ 

 

Congress Meeting in Delhi  : बता दें कि कांग्रेस को एमपी में लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद पार्टी लगातार मंथन कर रही है। भोपाल में लगातार बैठकों का दौर चला अब दिल्ली में 13 अगस्त को कांग्रेस की बैठक होने वाली है। जिसमे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, भंवर जीतेन्द्र सिंह सहित कई दिग्गज शामिल होंगे। इस दौरान पिछले कुछ महीनों में हुए कामकाज का फीडबैक लेने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp