Kolkata Rape and Murder Case: लावारिस लाशों को भी नहीं छोड़ते थे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, करते थे ऐसा काम, आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधिकारी का बड़ा दावा

Kolkata Rape and Murder Case: लावारिस लाशों को भी नहीं छोड़ते थे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, करते थे ऐसा काम, आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधिकारी का बड़ा दावा

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 02:13 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 02:13 PM IST

नई दिल्ली: Kolkata Rape and Murder Case कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर से पूरा देश रोस में है। इस घटना के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। वहीं, इस जघन्य अपराध का आरोपी किसी हैवान से कम नहीं माना जा रहा है। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच इस घटना के दायरे में आए पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

Read More: Jio Two In One Offer: जियो ने यूजर्स को दिया रक्षा बंधन का तोहफा, अब एक कनेक्शन से चलेंगे दो TV, मिलेंगे 13 OTT एप्स और 800 से ज्यादा चैनल 

Kolkata Rape and Murder Case इसी बीच सं​दीप घोष पर एक और बड़ा आरोप लगा है। मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने दावा किया है कि संदीप घोष लावारिस शवों को बेचने सहित कई अवैध गतिविधियों में शामिल थे। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि घोष बांग्लादेश में बायोमेडिकल अपशिष्ट और मेडिकल उपकरणों की तस्करी में लगे हुए थे।

Read More: गणेश जी की कृपा से आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, कारोबार में मुनाफा होने से बरसेगा पैसा ही पैसा 

इस वजह से हुआ ट्रांसफर

अख्तर अली ने यह भी दावा किया कि उन्होंने डॉ. संदीप घोष के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग को एक जांच रिपोर्ट भी भेजी थी। जिसके बाद उनका आरजी कर अस्पतला से ट्रांसफर कर दिया था। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन मैंने जांच रिपोर्ट सौंपी, उसी दिन मुझे ट्रांसफर कर दिया। साथ ही जांच स​मिति के दो सदस्यों को भी दूसरी जगह भेज दिया। मैंने छात्रों को इस आदमी से बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकता था वह किया, लेकिन मैं असफल रहा।’

Read More: Lathicharge on SDM: भारत बंद करवाने वालों पर लाठी भांजते-भांजते SDM साहब पर ही बरसा दिए डंडे, ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें कि वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में डा. संदीप घोष के खिलाफ पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है। वहीं डाक्टर की हत्या मामले को दबाने में डा. घोष की भूमिका संदिग्ध मानते हुए सीबीआई उनसे अब तक कई बार पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले भी पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने डा. संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए थे। अली ने कहा था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जो भी काम होता था चाहे वो पोस्टिंग हो, ट्रांसफर हो, हॉस्टल एलाटमेंट हो डा. संदीप घोष हर चीज में पैसा खाते थे। वो छात्रों को फेल करते थे, टेंडर ऑर्डर के नाम पर 20 प्रतिशत कमीशन लेते थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो