कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला का बड़ा आरोप, मुट्ठीभर कंपनियों के हाथ खेती के पूरे तंत्र को बेचना चाह रही भाजपा सरकार

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला का बड़ा आरोप, मुट्ठीभर कंपनियों के हाथ खेती के पूरे तंत्र को बेचना चाह रही भाजपा सरकार

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नईदिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा है का है कि भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार मुट्टीभर कंपनियों के हाथ खेती के पूरे तंत्र को बेच देना चाह रही है। इसीलिए एक साजिश के तहत कोरोना महामारी के बीचों-बीच 3 काले कानून अध्यादेश माध्यम से लाए गए ताकि किसान-आढ़ती-मजदूर का गठजोड़ खत्म हो तथा पूरा कृषि तंत्र ही गुलामी की बेड़ियों में जकड़ दिया जाए।

ये भी पढ़ें:खुद को कोरोना संक्रमित बताकर घर नहीं जाता था अधिकारी, पत्नी ने दूसरी युवती के…

इसके पहले भी उन्होने ट्वीट कर कहा था कि ‘मोदी-खट्टर सरकारों को किसान-आढ़ती-मजदूर की ड्योढ़ी पर घुटने टिकवा कर हम दम लेंगे। और खेती विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ संसद के अंदर व बाहर निर्णायक जंग लड़ेंगे। उन्होने कहा कि खेती और मंडी विरोधी भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प ही एकमात्र ध्येय है।

ये भी पढ़ें: चारा घोटाले के चाईबासा मामले में लालू की जमानत पर सुनवाई नौ अक्तूबर…

सूरजेवाला ने यह भी कहा कि भाजपा ने देश और हरियाणा में किसानों का नाम लेकर सरकार बनाई। अब भाजपा-जजपा किसानों का खून बहा रही है। ये सरकार के कफ़न में कील साबित होगा।