नई दिल्ली। देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिन लोगों का PF कटता है, उनके लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने नए सोशल सिक्योरिटी कोड बिल 2019 में यह सुविधा दी है कि कर्मचारी अब अपनी इच्छा से चाहे तो पीएफ के लिए कम राशि कटवा सकता है।
Read More News:राजनीति में परिवारवाद को लेकर सियासत जारी, कांग्रेस विधायक की पत्नी…
इस बिल को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पेश किया जा चुका है। वहीं, कैबिनेट की मंजूरी भी मिल चुकी है। वहीं अब इस बिल को संसद में प्रस्तुत किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो यह नियम बनकर लागू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर खुशी की बात यह भी है कि अगर बिल पास हो जाता है तो कर्मचारियों के वेतन में बिना किसी इंक्रीमेंट के ही बढ़ा हुआ वेतन मिलने लगेगा।
Read More News:अमेरिका ने किया सिख पुलिस अफसर का सम्मान, संदीप धालीवाल के नाम से ह…
बता दें कि इसमें असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक यूनिक आइडेंटिडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्ड में संबंधित कर्मचारी से जुड़ी कई जानकारियां दर्ज होंगी। यह यूनिक आइडेंटिडी कार्ड आधार नंबर से भी लिंक रहेगा।
Read More News:बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन रद्द, एनओसी को लेकर कांग्रेस ने दर्ज कर…