TMC, राकांपा और भाकपा को बड़ा झटका, निर्वाचन आयोग ने समाप्त किया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, AAP को दिया गया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 09:13 AM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 09:35 AM IST

नई दिल्ली : Election Commission scraps national party status : निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया तथा तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया। आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों-दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के रूप में राकांपा, भाकपा और तृणमूल कांग्रेस का दर्जा वापस लिया जाता है।

यह भी पढ़ें : Sachin vs Gehlot : सचिन की रडार पर गहलोत…! पार्टी से बगावत कर करेंगे अनशन, चुनाव से पहले पायलट करेंगे ‘कांग्रेस का बेड़ा गर्क’ 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहि ये बता

Election Commission scraps national party status : AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई। देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुँचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें।’

 

यह भी पढ़ें : चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, फर्जी मतदान को रोकने के लिए करने जा रही ये काम 

इन पार्टी का राज्य स्तर का दर्जा किया गया समाप्त

Election Commission scraps national party status : आयोग ने सोमवार को जारी एक आदेश में उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी खत्म कर दिया।

भाजपा, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और आप अब राष्ट्रीय दल हैं। आयोग ने कहा कि राकांपा और तृणमूल कांग्रेस को हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः नगालैंड और मेघालय में राज्य स्तर के दलों के रूप में मान्यता दी जाएगी। इसके साथ ही नागालैंड में लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास, मेघालय में वॉयस ऑफ द पीपुल पार्टी और त्रिपुरा में टिपरा मोथा को मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल का दर्जा दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें