पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बोलते हुए बड़े-बड़े एलान कर रहे हैं। इसी क्रम में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के बेरोजगार युवाओं की बात करते हुए रोजगार के मुद्दे पर बड़ा एलान किया है।
Read More News: कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन सुविधा वाले 5313 बिस्तर, नौ हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य
मीडिया से चर्चा करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अगर हमारी पार्टी जनता का विश्वास जीत कर सरकार बनाती है तो हम सबसे पहले प्रदेश के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। कैबिनेट की पहली बैठक में ही बेरोजगार युवाओं के हित में फैसला लिया जाएगा।
Read More News: शनि देव की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूजा अर्चना कर उपचुनाव में जीत के लिए की
इस दौरान नीतीश सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि झूठे वादे करने का काम नीतीश सरकार ने किया। जिसके चलते बिहार के युवा बेरोजारी के बोझ तले दबे हुए हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमने बेरोजगारों को अपने साथ जोड़ने के लिए जो मुहिम शुरू की थी वो जबर्दस्त तरीके से सफल साबित हुई है।
Read More News: लॉकडाउन के दौरान धमतरी जिले में खुले रहेंगे मिल्क पार्लर, सुबह 06 से 10 और शाम 05 से रात 09 बजे का समय तय
मैं बिहार के युवाओं से कहना चाहता हूं कि जब RJD को मौका मिलेगा और जब सरकार बनेगी तो जो पहली कैबिनेट बैठक होगी उसमें पहले हस्ताक्षर से लगभग 10 लाख नौकरियां निकाली जाएगीं, ये हमारा वादा नहीं है बल्कि मज़बूत इरादा है: RJD नेता तेजस्वी यादव https://t.co/1x7EiSlGH7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2020
बताया कि बेरोजगारी का पोर्टल और टोल फ्री नम्बर पर 9 लाख 47 हजार 324 युवाओं ने अपने बायोडाटा के साथ रजिस्टर किया है। कहा कि 5 सितंबर को हमने पोर्टल और मिस्ड कॉल नम्बर जारी किया था और महज 23 दिन में इतने बेरोजगार युवा जुड़े हैं। वहीं सरकार बनते ही इन युवाओं को नौकरियां दी जाएगी। हम स्वास्थ्य विभाग और WHO द्वारा मानक के तहत नौकरी देंगे। जैसा कि 1 हजार मरीज पर 1 डॉक्टर होना चाहिए इस हिसाब से 1 लाख डॉक्टर की जरूरत बिहार को है।
Read More News: गेंदबाजों और शुभमन गिल ने KKR को सनराइजर्स हैदराबाद पर दिलाई जीत, जानिए मैच का मिनट दर मिनट हाल