पटना। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज एक हादसे में बाल-बाल बच गए। बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलिकॉप्टर तार से टकरा गया, जिससे उनके हेलिकॉप्टर के ब्लेड टूट गए, इस दौरान उनके साथ मंगल पांडेय और संजय झा भी मौजूद।
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- ‘कृषि कानून’ आक्रमण’ है हर किसान की आत्मा पर, …
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के हेलिकॉप्टर के साथ हादसा सामने आया है। हादसा तब हुआ जब पटना एयरपोर्ट पर उनके हेलिकॉप्टर का पंखा एक निर्माण स्थल पर ओवरहेड वायरिंग से टकरा गया। इससे उनके हेलिकॉप्टर का पंखा टूट गया। हालांकि हादसे में केंद्रीय मंत्री को किसी प्रकार का भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ा है, रविशंकर प्रसाद इस हादसे के बाद सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश, उपचार के दौरान मौत
घटना आज शाम की है, जब रविशंकर प्रसाद चुनाव अभियान के बाद पटना वापस लौटे थे, इस दौरान हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान उनके हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकरा गया, जिसके कारण ये हादसा होते होते टल गया।
ये भी पढ़ें: इस रूट पर चलेंगी 24 स्पेशल ट्रेनें, आज से शुरू हुई बुकिंग, रेलवे ने…