नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को कल शाम अदालत में पेश किया गया था। (Bibhav Kumar detained in Swati Maliwal assault case) तीस हजारी कोर्ट में शनिवार रात हुई सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने विभव की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसपर फैसला लेते हुए कोर्ट ने उन्हें पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं। इससे पहले अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच करवाई गई। मामले की जांच कर रही पुलिस सांसद स्वाति मालीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस इस मामले में जांच के लिए बिभव कुमार को मुंबई लेकर जाएगी। इसके आलावा सीएम हाउस में घटना का पूरा सीन भी रिक्रिएट किया जाएगा। इस सिलसिले में पुलिस बिभव को सीएम हाउस लेकर जा सकती हैं। (Bibhav Kumar detained in Swati Maliwal assault case) इस मामले में अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस की ओर से 7 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी गई थी, जिसपर कोर्ट ने पांच दिन की कस्टडी पर सहमति दी। 23 मई को बिभव कुमार की दोबारा पेशी होगी।
#WATCH दिल्ली: बिभव कुमार के वकील, अधिवक्ता ऋषिकेष कुमार ने कहा, “पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगने के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसमें से 5 दिन की रिमांड मिल गई है। 23 मई को उनकी दोबारा पेशी होगी। जांच के दौरान उन्हें अपने वकील और परिवार के सदस्यों से भी मिलने की अनुमति दी गई। यदि… pic.twitter.com/3qERBIgdHI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
Follow us on your favorite platform: