भूटान के नरेश, प्रधानमंत्री गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का करेंगे दौरा

भूटान के नरेश, प्रधानमंत्री गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का करेंगे दौरा

भूटान के नरेश, प्रधानमंत्री गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का करेंगे दौरा
Modified Date: July 21, 2024 / 08:37 pm IST
Published Date: July 21, 2024 8:37 pm IST

अहमदाबाद, 21 जुलाई (भाषा) गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि भूटान के नरेश और प्रधानमंत्री सोमवार को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा करेंगे और उनके आगमन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा राज्य के नर्मदा जिले के एकतानगर में नर्मदा नदी के तट और विशाल सरदार सरोवर बांध के पास स्थित है।

राज्य सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे एक साथ ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और उससे सटे सरदार सरोवर बांध को देखने जाएंगे।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि दोनों गणमान्य व्यक्ति सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वे एकतानगर के लिए रवाना होंगे, जहां वे सबसे पहले ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा करेंगे।

भूटान नरेश और प्रधानमंत्री को प्रतिमा के निर्माण की पृष्ठभूमि, सरदार पटेल की भूमिका और स्वतंत्रता के बाद देश की एकता में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी। भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में पटेल को 550 से अधिक रियासतों के भारत संघ में विलय का श्रेय दिया जाता है।

बयान में कहा गया है कि इसके बाद वे टेंट सिटी का दौरा करेंगे और फिर अपराह्न 3.50 बजे सरदार सरोवर बांध के लिए रवाना होंगे। गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी इस यात्रा के दौरान गणमान्य व्यक्तियों के साथ शामिल होंगे।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में