Bhupendra Patel took oath as CM for the second time in Gujarat

भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली गुजरात की कमान, इन मंत्रियों ने ली मं​त्री पद की शपथ, जानें किसने कहां से जीता चुनाव

Bhupendra Patel took oath as CM for the second time in Gujarat : भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2022 / 03:30 PM IST
,
Published Date: December 12, 2022 3:27 pm IST

Bhupendra Patel took oath as CM for the second time in Gujarat : गांधीनगर। गुजरात, गांधीनगर में बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण लिया है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे हुए थे। वहीं भूपेंद्र पटेल के साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। आपकों बता दूं इसमें कुछ ऐसे नाम भी है जो पहले भी मंत्री रह चुके हैं।

read more: प्रदेश के इन जिलों में आज भी होगी बारिश, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, तापमान में होगी बढ़ोतरी

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ  – Bhupendra Patel took oath as CM for the second time in Gujarat

 

मुलु बेरा –

भीखू सिंह परमार  – मोडसा सीट से विधायक

प्रफुल्ल पानसेरिया- कमरेज सीट से विधायक

मुकेश पटेल –

बच्चू खाबड़ – देवगढ बारिया से विधायक

कुबेर डिंडोर-

पुरुषोत्तम भाई सोलंकी- भावनगर ग्रामीण से विधायक

जगदीश विश्वकर्म – निकोल सीट से विधायक

हर्ष संघवी – मजूरा से विधायक

कनुभाई देसाई-

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers