Bhubaneswar-Visakhapatnam Vande Bharat Express will be discontinued : नई दिल्ली: भारतीय रेल दुनियाभर में अपनी उत्कृष्ट सेवा और किफायती यात्रा के लिए अलग पहचान रखती हैं। भारतीय रेल भारतीयों की जीवन रेखा है। हर दिन लाखों यात्री इससे यात्रा कर अपनी मंजिल तक पहुंचते है। इसके अलावा बात अगर व्यापार की करे तो भी हर दिन लाखों टन सामान का लदान और ढुलाई भी ट्रेनों के माध्यम से किया जाता है। केंद्र की मोदी सरकार ने रेलवे के आधुनिकरण के तहत देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। लगभग सभी राज्यों में अधिकतम 180 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से दौड़ने वाली इन प्रीमियम ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पिछले महीने प्रधानमंत्री ने करीब आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई दी थी। इनमें ओड़िशा राज्य की राजधानी से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी। हालांकि रेलवे को इसका बेहतर प्रतिसाद हासिल होता नजर नहीं आ रहा हैं। ट्रेन की ज्यादातर बुकिंग पूरी तरह खाली है।
Bhubaneswar-Visakhapatnam Vande Bharat Express will be discontinued जिन रुट की 12 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सवारियों की कमी बनी हुई हैं उनमें भुवनेश्वर से विशाखापट्टनम (20841/20842) समेत टाटानगर से ब्रम्हपुर (20891/20892), रीवा से भोपाल (20174), कलबुर्गी से बेंगलुरु (22231/22232), उदयपुर से आगरा (20981), दुर्ग से विशाखापट्टनम (20802), मंगलुरु से मडगांव (20646), जोधपुर से साबरमती (12461/12462), हावड़ा से गया (22303/22304), मेरठ से लखनऊ (22490), बहरामपुर से टाटानगर (20892) और नागपुर से सिकंदराबाद (20101/20102) जैसे रूट की ट्रेने शामिल हैं। यह ट्रेने आधी भी नहीं भर पा रही हैं जबकि कुछ में महज 10 फ़ीसदी बुकिंग ही हो रही हैं। रेलवे फिलहाल इन्हे सीधे बंद तो नहीं करेगी लेकिन मुमकिन हैं कि इनके कोचे कम कर दिए जाये।
Bhubaneswar-Visakhapatnam Vande Bharat Express will be discontinued बात अगर मुंबई से अहमदाबाद, नई दिल्ली से वाराणसी, नई दिल्ली से कटरा जैसे रुट की करें तो यहां के वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं। ट्रेन प्री बुकिंग पर हैं। इतना ही नहीं बल्कि रेलवे को इन रूट्स पर ट्रेने बढ़ने की भी डिमांड मिल रही हैं। रेलवे के मुताबिक़ नई दिल्ली से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को 16 डिब्बों के साथ शुरू किया गया था। फिलहाल इस रूट पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस 20 कोच के साथ चलाई जा रही हैं।
Bhubaneswar-Visakhapatnam Vande Bharat Express will be discontinued पिछले दो सालों में ही हाईस्पीड ट्रेनों के नए संचालन और विस्तार में इंडियन रेलवे ने काफी प्रगति की है। बात करें देशभर में कुल वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तो पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 15 फरवरी 2019 को किया गया था, जो दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी। आज की तारीख तक देश के अलग-अलग रेल रूट पर कुल 54 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करती हैं। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 160 किमी/घंटा है।