भुवनेश्वर के पुलिसकर्मी आगंतुकों के साथ व्यवहार पर नजर रखने के लिए ‘बॉडी कैमरा’ पहनेंगे

भुवनेश्वर के पुलिसकर्मी आगंतुकों के साथ व्यवहार पर नजर रखने के लिए ‘बॉडी कैमरा’ पहनेंगे

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 01:00 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 01:00 PM IST

भुवनेश्वर, 28 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय ने पुलिस थानों के ‘रिसेप्शन डेस्क’ के सभी कर्मियों से पुलिसकर्मियों तथा आगंतुकों, दोनों के व्यवहार पर नजर रखने के लिए ‘बॉडी कैमरा’ पहनने के लिए कहा है।

पुलिस आयुक्तालय ने यहां भरतपुर थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा एक सैन्य अधिकारी के उत्पीड़न तथा उसकी एक महिला मित्र के कथित यौन उत्पीड़न के बाद यह कदम उठाया है।

इसके अलावा, हाल ही में यहां खंडगिरि पुलिस थाने में एक महिला ने पुलिस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर में कुछ थानों ने रविवार को इस निर्देश को लागू किया।

जवाबदेही तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने पुलिस थानों के ‘रिसेप्शन डेस्क’ के सभी कर्मियों को बॉडी कैमरा पहनने का निर्देश दिया है।

पुलिस आयुक्तालय ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इससे आगंतुकों के साथ पुलिस के व्यवहार पर नजर रहेगी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘बॉडी कैमरा से नियंत्रण कक्ष में वास्तविक समय में अलर्ट आएंगे जिससे हमारी प्रतिक्रिया में सुधार आएगा। श्रव्य-दृश्य रिकॉर्डिंग को कम से कम एक महीने तक संरक्षित रखा जाएगा। हम मौजूदा बॉडी कैमरे को उन्नत बनाने की प्रक्रिया में हैं।’’

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा कि कई बार यह आरोप लगाया जाता है कि पुलिस थाने में आने वाले लोगों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। साथ ही यह भी आरोप लगाया जाता है कि शिकायतकर्ता पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करते हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश