भिंडरावाले झंडा विवाद : शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया से दूर रहने का निर्देश

भिंडरावाले झंडा विवाद : शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया से दूर रहने का निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 10:12 PM IST

शिमला, 24 मार्च (भाषा) पंजाब के कुछ लोगों के खिलाफ अपनी मोटरसाइकिल पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे लगाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराने वाले कुल्लू के एक होटल व्यवसायी को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दोनों राज्यों के बीच सद्भाव बिगाड़ने वाली गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अमन सूद को सोशल मीडिया पर दोनों राज्यों के बीच सद्भाव बिगाड़ने वाली गतिविधियों में शामिल होने तथा टीवी चैनलों पर प्रसारित बहस कार्यक्रमों में हिस्सा लेने अथवा साक्षात्कार देने के खिलाफ भी चेतावनी दी गई है।

हिमाचल प्रदेश के मनाली में पंजाब के कुछ मोटरसाइकिल सवार युवकों ने भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे लहराए थे, जिसके बाद सूद की शिकायत पर 15 मार्च को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) व शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भाषा

योगेश पारुल

पारुल