नई दिल्ली: Bharat Zindabad in Pakistan भारत में कई बार ऐसा देखा गया है कि रैली और सभाओं की आड़ में कुछ देश विरोधी लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हैं। लेकिन कभी क्या ऐसा देखा है कि पाकिस्तानी ने ‘भारत जिंदाबाद’ का नारा लगाया हो। लेकिन ऐसा हुआ है…जी हां पाकिस्तानियों ने ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे लगाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप पाकिस्तानियों को ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए देख सकते हैं।
Bharat Zindabad in Pakistan मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च को 23 पाकिस्तानी नागरिकों का एक दल अरब सागर में मछली पकड़ने गया था, लेकिन उनके जहाज एआई कंबार 786 को सोमालिया ने हाईजैक कर लिया। जहाज के हाईजैक होने की जानकारी जब भारतीय नौसेना को हुई तो उन्होंने रेस्क्यू करने का फैसला किया। रात से इंडियन नेवी पीछे लगी थी। पूरी रात सोमालियों ने मगजमारी की, लेकिन अंतत: उन्हें भारतीय नौसेना के सामने झूकना पड़ा।
23 पाकिस्तानी नागरिकों दल में शामिल एक शख्स ने कहा, “हम सभी ईरान से समंदर के रास्ते पाकिस्तान जा रहा था। सोमालियों ने हाईजैक कर लिया था। रात से इंडियन नेवी पीछे लगी थी। पूरी रात सोमालियों ने मगजमारी की, लेकिन अब हमें छोड़ दिया गया है। हम आजाद हूं। इंडियन नेवी का शुक्रिया, इंडिया जिंदाबाद…।”
#WATCH | The crew comprising 23 Pakistani nationals thanked the Indian Navy and raise ‘India Zindabad’ slogans after the Indian Navy’s specialist team protected them from nine armed pirates, and completed sanitisation and seaworthiness checks of FV Al-Kambar.
The crew were… https://t.co/AREXZTtqiR pic.twitter.com/0QE4B7GfSe
— ANI (@ANI) March 30, 2024
नौसेना ने कहा कि उसे 28 मार्च को यमन में सोकोट्रा से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज एआई कंबार 786 के अपहरण की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन की सफलता के बाद एक बयान में कहा गया कि नौसेना ने जहाज का अपहरण करने वाले नौ सशस्त्र समुद्री लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें समुद्री समुद्री डकैती रोधी अधिनियम 2022 के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भारत लाया जा रहा है।
#INSSumedha intercepted FV Al-Kambar during early hours of #29Mar 24 & was joined subsequently by the guided missile frigate #INSTrishul.
After more than 12 hrs of intense coercive tactical measures as per the SOPs, the pirates on board the hijacked FV were forced to surrender.… https://t.co/2q3Ihgk1jn pic.twitter.com/E2gtTDHVKu
— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 29, 2024
भारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
2 hours agoममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
2 hours ago