Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Press Conference in Delhi

आखिर दिक्कत क्या है भाई… टी-शर्ट पर सवालों की बौछार, राहुल का भाजपा पर पलटवार, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा…

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Press Conference in Delhi: राहुल गांधी शनिवार (31 दिसंबर 2022) को मीडिया से मुखातिब हुए।

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2022 / 04:30 PM IST
,
Published Date: December 31, 2022 4:30 pm IST

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Press Conference in Delhi : नई दिल्ली। साल 2022 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। तो वहीं नया साल 2023 के स्वागत के लिए तैयार हो जाइए। साल 2022 में कई ऐसे पॉलिटिकल विवाद सामने आए है जिनसे हम अच्छी तरह वाकिफ है। हर कैलेंडर वर्ष अपने दामन में तमाम तरह की कड़वी-मीठी यादें समेटते हुए विदा होता है। वहीं उनमें से एक है राहुल की टीशर्ट पर बवाल। भाजपाईयों ने राहुल की टीशर्ट को ठंड में केंद्र बनाकर सवालों में घेर दिया था। जिसके बाद राहुल ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जबाव दिया है।

read more : 2022 की बड़ी घटना! वह 20 मिनट जब मोदी नहीं रहे सुरक्षित, विपक्ष ने कर दी सवालों की बौछार, आखिर क्यों हुई इतनी बड़ी चूक 

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Press Conference in Delhi : भारत जोड़ो यात्रा के लिए निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2800 किलोमीटर चलने के बाद दिल्ली में कुछ दिनों के विश्राम पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार (31 दिसंबर 2022) को मीडिया से मुखातिब हुए। पत्रकारों ने उनसे कई सवाल किए। उनमें से दिल्ली की सर्दी में टी-शर्ट पहनने को लेकर भी सवाल किए गए। उन्होंने कहा कि टी-शर्ट को लेकर इतना बवाल क्यों है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता। जब ठंड लगेगी तब स्वेटर पहनन लूंगा।

read more : Year Ender 2022 : भारत जोड़ो यात्रा के बीच महामारी का प्रकोप! राहुल को यात्रा ​स्थगित करने की ‘वो’ चिट्ठी, टी-शर्ट पर सियासत क्यों…

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Press Conference in Delhi : राहुल गांधी ने कहा कि मुझे एक बाद समझ में नहीं आ रही है कि एक टी-शर्ट से आपको इतनी डिस्टर्बेंस क्यों हो रही है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि एक भी यहां टी-शर्ट में नहीं बैठा है। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तो क्या आप चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहन लूं। मतलब इससे इतनी डिस्टर्बेंस क्यों हो रही है लोगों को।

read more : पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश बघेल की पीसी, कही यह बड़ी बातें 

उन्होंने आगे कहा कि अच्छा तो मैं ऐसा करूंगा। यात्रा के बाद एक वीडियो बनाउंगा कि टी-शर्ट में कैसे चला जाता है और ठंड से कैसे सामना क्या जाता है। उन्होंने सवाल करने वाले से कहा कि आपके लिए बना दूंगा। राहुल गांधी ने सवाल करने वाले पत्रकार से पूछा कि आपने स्वेटर क्यों पहन रखा है? पत्रकार के जवाब पर उन्होंने कहा कि इसका कारण ये है कि आप सर्दी से डरते हो। इसका ये नहीं है कि सर्दी है। आप सर्दी से डरते हो। मैं सर्दी से नहीं डरता हूं। सीधी सी बात है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें