Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने खींची सायकल.. कहा, 'युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी, थम जायेगा भारत निर्माण का पहिया' | Bharat Jodo Nyay Yatra latest news

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने खींची सायकल.. कहा, ‘युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी, थम जायेगा भारत निर्माण का पहिया’

Edited By :   Modified Date:  February 5, 2024 / 01:39 PM IST, Published Date : February 5, 2024/1:39 pm IST

रांची: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे फेज के तहत मणिपुर से महाराष्ट्र तक न्याय यात्रा में निकले राहुल गांधी का एक अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने राह चलते एक मजदूर से भेंट की और उसके सामना भरे सायकल को दूर तक खींचा। न्याय यात्रा के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा उनके खुद के एक्स अकाउंट अपर यह तस्वीरें शेयर की गई हैं।

AIR Vacancy 2024: पत्रकारिता के स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौक़ा.. इस विभाग में निकली हैं बम्पर भर्तियां..

इन तस्वीरों के साथ ही राहुल गांधी ने लिखा हैं ‘साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता। इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा।’

Balrampur Accident News: स्कूल जा रहे मासूम को ट्रक ने कुचला.. हादसे के बाद जमकर हंगामा, जानें कैसे हुआ पूरा हादसा..

बता दें कि फिलहाल राहुल गाँधी की यह यात्रा झारखण्ड राज्य में हैं। यहाँ वह अलग-अलग जगहों पर लोगो से मिल रहे हैं। इसके अलावा रांची और धनबाद में उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे