आज भारत बंद का ऐलान, 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, रद्द रहेगी 350 से ज्यादा ट्रेनें, हाई अलर्ट पर RPF और GRP

भारत बंद का ऐलान, 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद : Bharat Bandh announced, Internet service closed in 20 districts

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्लीः Bharat Bandh announced अग्निपथ सेना भर्ती योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है। विरोध में उपद्रव, धरना-प्रदर्शन और आगजनी की खबरें सामने आ रही है। इस विरोध के चलते देश भर में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसी बीच 20 जून यानी सोमवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इसे लेकर RPF और GRP हाईअलर्ट पर हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : शासकीय हाई स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़, जिला कलेक्टर ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

Bharat Bandh announced : RPF के सीनियर ऑफिसर्स ने हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। भारत बंद के ऐलान के बाद RPF और GRP के अधिकारियों ने कहा है कि चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। अगर कोई भी प्रदर्शनकारी हिंसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

Read more : गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 35 Whatsapp Groups पर लगाया बैन, अग्निपथ योजना को लेकर फर्जी खबरें फैलाने की वजह से हुई कार्रवाई

बिहार के 20 जिलों में सोशल नेटवर्किंग साइट पर रोक

अग्निपथ योजना के बाद हिंसा की घटनाओं को देखते हुए बिहार में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी का दायरा बढ़ता जा रहा है। गया और मधुबनी के बाद रविवार को इसमें जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिलों को भी जोड़ दिया गया। अब राज्य के कुल 20 जिलों में सोशल नेटवर्किंग साइट पर रोक लगा दी गई है। वहीं जिन जिलों में पहले से इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई थी, उसे भी 24 घंटे के लिए रविवार को बढ़ा दिया गया।

Read more : ‘छापेमारी के दौरान सेक्स वर्कर्स को न गिरफ्तार करें, न ही कोई जुर्माना लगाएं’ मद्रास हाईकोर्ट ने किया आरोपी को रिहा

सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस

गौरतलब है कि रविवार को पूर्व मध्य रेल से खुलने और गुजरने वाली 362 ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि दो ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया। खुसरूपुर में मालगाड़ी के इंजन के सामने रविवार को कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। आधे घंटे तक प्रदर्शन के बाद स्टेशन पर तैनात अधिकारियों के समझाने पर वे चले गये। सोमवार को भारत बंद की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को रद्द रखने का निर्णय लिया है। आरंभिक जानकारी के अनुसार रविवार की तरह लगभग साढ़े तीन सौ ट्रेनें सोमवार को भी रद्द रहेंगी। देर रात तक ट्रेनों की सूची तैयार की जा रही थी। आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जगह-जगह स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती है।