Bhabhi Marry with Devar after Husband's Death but Devar Killed Him

बड़े भाई से सात फेरे लेने के 6 साल बाद युवती ने देवर को बना लिया अपना पति, लेकिन युवक कर गया कांड

बड़े भाई से सात फेरे लेने के बाद युवती ने देवर को बना लिया अपना पति! Bhabhi Marry with Devar after Husband's Death but Devar Killed Him

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: June 21, 2022 5:12 am IST

पटना: Latest Entertaintment news Hindi प्रदेश के फतुहा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दरअसल युवती की शादी आरोपी के बड़े भाई से हुई थी, लेकिन जब युवती के पति की मौत हो गई तो ससुराल वालों ने देवर से उसकी शादी करवा दी। शादी के कुछ​ दिन तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में आरोपी मारपीट करने लगा। वहीं, जब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को नहीं मिला चाहिए ST आरक्षण का लाभ: जनजाति सुरक्षा मोर्चा

Bhabhi Marry with Devar लड़की के स्वजनों का कहना है कि सोनम देवी की पहली शादी छह वर्ष पूर्व सेवीलाल के बड़े भाई देवीलाल के साथ हुई थी। विवाह के एक साल के अंदर देवीलाल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। उस समय सोनम गर्भवती थी। पति की मौत के कुछ दिन बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। देवीलाल की मौत के तीन वर्ष बाद ससुरालवालों की आपसी सहमति से सोनम का विवाह कुंवारे देवर सेविलाल से कर दिया गया।

Read More: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ, प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर बुलाया 

शादी के कुछ दिन बाद तक तो सबकुछ ठीक रहा, उसके बाद पति उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। एक वर्ष पूर्व सेवीलाल ने सोनम को छोड़कर दूसरी शादी कर ली। कुछ दिन सब ठीक चला पर ससुराल वालों ने बीते रविवार को सोनम को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसकी लिखित शिकायत करने सोनम सोमवार को फतुहा थाने पहुंची थी। इस बात की भनक लगते ही विवाहिता के घर लौटने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ, जिसके वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।

Read More: सांप ने काटा तो युवक ने सांप को ही चबाकर खा गया युवक, अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर बोले- इसे तो कोई परेशानी ही नहीं