नई दिल्ली: पूरा विश्व इन दिनों कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, रोजाना लाखों लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। कई दशों में कोरोना की वैक्सीन खोजने में लगे हुए हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत सरकार लगातार लोगों से संक्रमण पर गलत जानकारी न फैलाने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारत सरकार के मंत्री पापड़ से कोरोना संक्रमण को रोकने का दावा कर रहे हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने यह बात पापड़ की लॉन्चिंग के दौरान कही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऐसा दावा करने वाले भारत सरकार के मंत्री कोई और नहीं बल्कि राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल हैं। अर्जुन मेघवाल ने आत्मनिर्भर भारत ब्रांड के तहत ‘भाभीजी’ ब्रांड की लॉन्चिंग की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत ब्रांड के तहत भाभीजी ब्रांड ने एक ऐसा पापड़ निकाला है, जिससे कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जो एंटीबॉडी डेवलप होने के जो साधन हैं, वो खाने के माध्यम से शरीर में जाएंगे और कोरोना से लड़ाई में यह पापड़ मददगार साबित होंगे। हम ब्रांड को शुभकामनाएं देते हैं।
बता दें कि मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं। फिलहाल वे जल संसाधन और नदी विकास और गंगा स्वच्छता के साथ संसदीय मामलों के राज्यमंत्री हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही लोगों के इस पर कमेंट आने शुरू हो गए।
#CoronavirusAsOpportunity | Under the Atmanirbhar Bharat, a manufacturer has produced papad with the name ‘Bhabhi ji papad’ and it will be very helpful in fighting Coronavirus. My best wishes to them and I hope they will succeed,” says MoS Arjun Ram Meghwal pic.twitter.com/RZ4sQ1Vd94
— Journalism Untied (@JournalsmUntied) July 24, 2020