Devar-Bhabhi Ki Prem Kahani

Devar-Bhabhi Ki Prem Kahani : भाभी का देवर पर आया दिल..! धीरे-धीरे बढ़ने लगी नजदीकियां, पति को पता चलते ही दोनों ने कर दिया खेल

Devar-Bhabhi Ki Prem Kahani : भाभी का देवर पर आया दिल..! धीरे-धीरे बढ़ने लगी नजदीकियां, पति को पता चलते ही दोनों ने कर दिया खेल..

Edited By :  
Modified Date: August 18, 2024 / 08:46 PM IST
,
Published Date: August 18, 2024 8:46 pm IST

हल्द्वानी। Devar-Bhabhi Ki Prem Kahani : उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भाभी को अपने से 10 साल छोटे देवर पर दिल आ गया। बात इतनी ज्यादा आगे तक बढ़ गई थी कि दोनों ने घर छोड़ने का प्लान बना लिया और मौका देख देवर के साथ भाग गई। जब इस बात की जानकारी उसके पति को लगी तो उसके तो पैरों तले जमीन की खिसक गई और पुलिस के पास जाकर बीवी को वापस लाने की मांग की।

read more : Crime News : पड़ोस के तीन युवकों ने लड़की को किया किडनैप, फिर पहाड़ी पर ले जाकर मिटाई हवस, मामला जानकर परिजनों के पैरों तले खिसकी जमीन  

पैसे और बच्चे को लेकर भागी भागी

Devar-Bhabhi Ki Prem Kahani : बता दें कि महिला दो बच्चों की मां है। जिसमें से वह एक बच्चे को भी ले गई। पुलिस के पास मामला पहुंचते ही पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। ये पूरा मामला हल्द्वानी के काठगोदाम थाना इलाके का है। फरार होने से पहले महिला घर से जेवर और 50 हजार कैश भी ले गई। पुलिस अब महिला की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मल्ला चौफला, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में रहने वाले अजय पाल पत्नी संजयवती बच्चों के साथ रहता था। रोजगार की तलाश अजय करीब चार साल पहले उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी आया और टेंपो चलाने लगा।

 

भाभी के प्यार में पागल हुआ देवर

अजय ने डेढ़ महीने पहले अपने 18 साल के फुफरे भाई महेंद्र पाल को काम के लिए हल्द्वानी बुलाया। अजय ने उसे काम पर लगाया और पड़ोस में ही कमरा किराए पर दिला दिया। इसी बीच महेंद्र और अजय की बीवी संजयवती के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। वो घंटों मोबाइल पर बातें करते। इन दोनों को बात करते जब अजय के बड़े बेटे ने देखा तो इसकी शिकायत पापा से की। जिससे दोनों पति और पत्नी में झगड़ा हुआ और अजय ने पत्नी का मोबाइल तोड़ डाला, लेकिन बीवी नहीं मानी।

देवर भाभी का ऐसा दीवाना था कि अगले ही दिन भाभी को नया मोबाइल दिला दिया। 13 अगस्त को जब अजय टेंपो चलाने गया तो उसकी 28 साल बीवी अपने से 10 साल छोटे देवर महेंद्र के साथ फरार हो गई।

पति का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने पत्नी और अपने फुहेरे भाई महेंद्र को भी समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने और मौका पाते ही भाग गए। पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp