जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को कहा कि नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी अगर खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में हार जाती हैं तो इससे वे (बेनीवाल) ही फायदे में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर बेनीवाल तथा उनकी पत्नी दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो परिवार का क्या होगा?
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पार्टी उम्मीदवार के तौर पर खींवसर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि वे (हनुमान बेनीवाल) चिंता कर रहा थे कि अगर मेरी पत्नी नहीं जीती तो वह भागकर पीहर चली जाएगी। अरे भाई, जब तुम्हें इतना खतरा लग रहा था तो ये जोखिम (पत्नी को उपचुनाव में उतारने का) लिया क्यूं? ये तो आप जानते हो कि वह जीत नहीं सकती।’’
राठौड़ ने कहा, ‘‘मेरी तो एक सलाह हनुमान जी…आप अपनी पत्नी के हारने में ही फायदे में हो। पत्नी हारेगी तो पीहर जाए या कहीं भी जाए लेकिन बच्चों को तो संभालेगी। बच्चों को संभालना जरूरी है कि नहीं?, नहीं तो दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो क्या होगा परिवार का? ये समझने की जरूरत है।’’
राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर भी हमला करते हुए कहा कि पार्टी के कई नेता जमानत पर बाहर हैं और राजनीति कर रहे हैं।
राज्य की सात विधानसभा सीट झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
भाषा पृथ्वी
खारी
खारी