कोलकाता, पांच नवंबर (भाषा) दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत बांग्ला फिल्म ‘शोनतान’ (संतान) आगामी दिसंबर माह में रिलीज होगी। फिल्म उद्योग के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह फिल्म माता-पिता और उनके बच्चों के रिश्तों पर आधारित है।
मिथुन चक्रवर्ती तथा अभिनेता ऋत्विक चक्रवर्ती इस फिल्म में पिता-पुत्र की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में सुभाश्री गांगुली, खराज मुखर्जी एवं सोहिनी सेनगुप्ता भी शामिल हैं।
ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (ईआईएमपीए) के एक अधिकारी ने बताया कि राज चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित यह फिल्म क्रिसमस और नए साल के मौके पर 20 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
उन्होंने कहा कि देव, जिशु सेनगुप्ता और बरखा बिस्ट अभिनीत फिल्म ‘खदान’ तथा खराज मुखर्जी, अपराजिता आध्या तथा चंदन सेन अभिनीत फिल्म ‘5 नंबर स्वप्नमोय लेन’ यह अन्य दो बांग्ला फिल्में भी दिसंबर में रिलीज होने वाली हैं।
अपनी आगामी फिल्म के बारे में मिथुन चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि ‘शोनतान’ फिल्म आ रही है, जो माता-पिता के बलिदान को समर्पित है और इस दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।’’
इस फिल्म का पोस्टर एक नवंबर को जारी किया गया है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
7 hours ago