बंगाल : काली पूजा पंडाल में तोड़फोड़ का वीडियो पोस्ट करने पर दो पत्रकार गिरफ्तार

बंगाल : काली पूजा पंडाल में तोड़फोड़ का वीडियो पोस्ट करने पर दो पत्रकार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 02:14 PM IST

कोलकाता, छह नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में काली पूजा पंडाल में कथित तौर पर तोड़फोड़ दिखाते हुए एक वीडियो बनाने और उसे अपने चैनल पर पोस्ट करने पर पुलिस ने स्थानीय समाचार पोर्टल के दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और मंगलवार दोपहर कैखली इलाके में पोर्टल के कार्यालय से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। उन दोनों द्वारा बनाए गए वीडियो से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। हम उन्हें बुधवार दोपहर को अदालत में पेश करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि बुधवार को की गई छापेमारी में एक कंप्यूटर और कुछ अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है।

वीडियो में बिधाननगर सिटी पुलिस के अंतर्गत दक्षिणदारी इलाके में हाल ही में काली पूजा समारोह के दौरान हुई तोड़फोड़ को कथित तौर पर दिखाया गया है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा