बंगाल पंचायत विभाग ने जिलाधिकारियों से बाढ़ के कारण सड़कों को हुए नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी

बंगाल पंचायत विभाग ने जिलाधिकारियों से बाढ़ के कारण सड़कों को हुए नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 11:34 AM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 11:34 AM IST

कोलकाता, चार अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल पंचायत विभाग ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) से हाल में आई बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुईं ग्रामीण इलाकों की सड़कों की स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है।

अधिकारी ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पी. उलगानाथन ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

विभाग ने सड़कों के अलावा बाढ़ से प्रभावित पुलों और अन्य बुनियादी ढांचों की स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ ने कहा, ‘‘विभाग ने इस बारे में त्वरित रिपोर्ट मांगी है कि ग्रामीण बंगाल में कितने किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें किस प्रकार का नुकसान हुआ है और उनकी वर्तमान स्थिति क्या है। पत्र में जिलाधिकारियों से यह भी बताने को कहा गया है कि बाढ़ में कितने पुल प्रभावित हुए हैं।’’

जिलाधिकारियों से सड़कों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त पुलों को बदलने की लागत का आकलन करने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के रखरखाव और जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक अनुमानित खर्चे के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।

विभाग ने अनुरोध किया कि दुर्गा पूजा अवकाश शुरू होने से पहले यह रिपोर्ट पेश की जाए।

हाल में आई बाढ़ ने राज्य भर के कई जिलों में, विशेषकर दक्षिण बंगाल में तबाही मचाई है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा