बंगाल : मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने टीएमसी पंचायत प्रधान की हत्या की

बंगाल : मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने टीएमसी पंचायत प्रधान की हत्या की

बंगाल : मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने टीएमसी पंचायत प्रधान की हत्या की
Modified Date: September 20, 2023 / 07:39 pm IST
Published Date: September 20, 2023 7:39 pm IST

कोलकाता, 20 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में बुधवार को मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक पंचायत प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मोहम्मद राही जब पांजीपारा पंचायत कार्यालय से बाहर निकले तो राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। इसके बाद बंदूकधारी वहां से फरार हो गए।

मोहम्मद राही को पहले पड़ोसी बिहार के किशनगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया और बाद में पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में सिलीगुड़ी के एक निजी स्वास्थ्य सेवा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मोहम्मद राही का इलाके के लोगों के एक समूह के साथ मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने को लेकर विवाद था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी पहलुओं से इस घटना की जांच कर रहे हैं।’’

हत्या के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कुछ समय के लिए राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में