Bengal minister shifted to ICU after shortness of breath

पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में तकलीफ के चलते ICU में भर्ती

सुबह सरकारी एसएसकेएम (सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल) अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में स्थानांतरित किया गया।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: October 25, 2021 3:48 am IST

Bengal minister shifted to ICU : कोलकाता, पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को सांस लेने में गंभीर समस्या होने के बाद सोमवार को सुबह सरकारी एसएसकेएम (सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल) अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में स्थानांतरित किया गया।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या के कंधे में आई चोट, हो सकते हैं T20 World Cup 2021 से बाहर

अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि करीब 70 वर्षीय मुखर्जी को रविवार को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात में उनके सीने में दर्द हुआ और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई।

यह भी पढ़ें: Web Portal की खबर से नाराज कांग्रेस विधायकों ने दर्ज कराया मामला, 54 विधायकों को लेकर चलाई थी भ्रामक खबर

उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘उनका आईसीयू में उपचार किया जा रहा है और इस समय उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकों का एक दल मंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहा है।’’

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत DA और बोनस देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में भाजपा

इससे पहले, नारद स्टिंग मामले में जमानत याचिका पर कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रेसीडेंसी जेल भेजे गए मुखर्जी को इसी प्रकार की बीमारी के कारण मई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: स्कूल कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर नाराज हुईं सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कलेक्टर से मांगी जानकारी

 

 
Flowers