बंगाल सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों को बिस्वा बांग्ला शरद सम्मान पुरस्कार दिए

बंगाल सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों को बिस्वा बांग्ला शरद सम्मान पुरस्कार दिए

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 05:19 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 05:19 PM IST

कोलकाता, 10 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के तहत विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों को ‘बिस्व बांग्ला शरद सम्मान 2024’ से सम्मानित किया। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

प्रदर्शन पर सौंदर्य और रचनात्मकता को मान्यता देते हुए 32 पूजा-पंडालों को ‘सेरार सेरा’ (सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ) श्रेणी के तहत पुरस्कार दिया गया।

कोलकाता, हावड़ा और आसपास के इलाकों की पूजा समितियों को भी पुरस्कार दिए गए हैं। राज्य के अन्य 22 जिलों की पूजा समितियों को भी सर्वश्रेष्ठ पूजा, सर्वश्रेष्ठ मूर्ति, सर्वश्रेष्ठ पंडाल और सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता श्रेणी के तहत ‘बिस्वा बांग्ला शरद सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया है।

पश्चिम बंगाल के सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि ताला प्रत्यय, सुरुचि संघ, बेहाला नतुन दल, 95 पल्ली, समाजसेबी संघ, नक्तला उदयन संघ, हातिबागान सर्बोजोनिन और बारिशा क्लब को ‘सेरार सेरा’ पुरस्कार दिया गया।

बागबाजार सर्बजनिन, एकदालिया एवरग्रीन और मुदियाली क्लब सहित सात पूजा-पंडालों को ‘सेरा सबकी पूजा’ (सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पूजा) पुरस्कार दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ मूर्ति, सर्वश्रेष्ठ मंडप, सर्वश्रेष्ठ विचार और सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण-अनुकूल पूजा के लिए भी पुरस्कार दिए गए।

मोहम्मद अली पार्क पूजा और दो अन्य समितियों को सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का पुरस्कार मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण-अनुकूल पूजा-पंडाल का पुरस्कार 15 पूजा समितियों को मिला, जिनमें एफडी पार्क ब्लॉक सबजानिन पूजा समिति, साल्टलेक, चोरबागान और ताला बरोयारी शामिल हैं।

सर्वश्रेष्ठ विचार के लिए कम से कम 14 पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया, जिनमें चल्ताबागान सर्वजनिन और बोस पुकुर सीतला मंदिर दुगोत्सब समिति भी शामिल हैं।

राज्य सरकार 15 अक्टूबर को एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें लगभग 90 पूजा समितियां अपने रचनात्मक कार्य दिखाएंगी।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन