बंगाल उपचुनाव: तृणमूल कांग्रेस छह में से तीन सीट पर आगे |

बंगाल उपचुनाव: तृणमूल कांग्रेस छह में से तीन सीट पर आगे

बंगाल उपचुनाव: तृणमूल कांग्रेस छह में से तीन सीट पर आगे

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 09:25 AM IST, Published Date : November 23, 2024/9:25 am IST

कोलकाता, 23 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस छह विधानसभा सीट में से तीन पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे है। टीवी चैनलों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई।

पश्चिम बंगाल में सिताई (अनुसूचित जाति), मदारीहाट (अनुसूचित जनजाति), नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ था।

बंगाली समाचार चैनल ‘एबीपी आनंद’ ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस उत्तर 24 परगना के नैहाटी निर्वाचन क्षेत्र और बांकुरा के तलडांगरा निर्वाचन क्षेत्र में आगे है।

वहीं, बंगाली समाचार चैनल ‘न्यूज 18 बांग्ला’ ने बताया कि तृणमूल नैहाटी और हरोआ सीट पर आगे है।

बहरहाल, निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अभी तक कोई रुझान जारी नहीं किया है।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)