बंगाल उपचुनाव : छह विधानसभा सीटों पर अपराह्न 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान

बंगाल उपचुनाव : छह विधानसभा सीटों पर अपराह्न 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 01:06 PM IST

( तस्वीर सहित )

कोलकाता, 13 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को अपराह्न 11 बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। उन्होंने बताया कि यहां शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा।

चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और मतदान स्थलों पर किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में 32 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मदारीहाट में 31.86 प्रतिशत, हरोआ में 31.20 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 30.25 प्रतिशत, सीताई में 29 प्रतिशत और नैहाटी में 25.17 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 108 कंपनियां तैनात की गई हैं।

इस वर्ष आम चुनावों में कुछ विधायकों के लोकसभा के लिए सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से रिक्त हुई इन सीटों पर उपचुनाव आवश्यक हो गए थे।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने सभी छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

बंगाल कांग्रेस के नेतृत्व में हाल ही में बदलाव हुआ है। माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा और कांग्रेस 2021 के बाद पहली बार अलग-अलग उपचुनाव लड़ रहे हैं। वाम मोर्चे ने छह में से पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें एक भाकपा (माले) का उम्मीदवार भी शामिल है। कांग्रेस ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं।

यहां मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा