कोलकाता: Bengal Bandh Latest Update कोलकाता में आरजी कर अस्तपताल की लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस केस को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। कल मंलगवार को पूरे बंगाल में नबन्ना मार्च किया गया। जिसके बाद आज पूरे बंगाल को 12 घंटे के लिए बंद करने का आह्वान किया है।
Bengal Bandh Latest Update आपको बता दें कि भाजपा ने 28 अगस्त को आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंगाल बंद करने का ऐलान किया है। मंगलवार को नबान्न अभियान का आयोजन अपंजीकृत छात्र संगठन पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच द्वारा किया गया था।
Read More: Sherlyn Chopra Hot Pics: शर्लिन चोपड़ा का ये अवतार देख फैंस हुए मदहोश, वायरल हुई तस्वीरें
बंगाल बंद की शुरुआत सुबह 6 बजे से हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहने वाली है। इस दौरान राजधानी कोलकाता में इसका असर देखने को मिल सकता है। बंद के दौरान लोगों से गुजारिश की गई है कि वे दुकानों को बंद रखें।
बंगाल भाजपा नेता सड़कों पर उतरे, क्योंकि पुलिस अधिकारियों ने 12 घंटे के बंद के आह्वान के बीच सुरक्षा बढ़ा दी थी। विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो सहित प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों को भाजपा के बंगाल बंद और खराब स्थानीय परिवहन के कारण ट्रेन और उड़ान बाधित होने की सूचना देते हुए अलर्ट जारी किया है।
बंगाल बंद के ऐलान के बाद यहां सरकारी बस ड्राइवरों ने हेलमेट पहने हुए बस चलाते दिखे है। एक बस ड्राइवर ने बताया कि आज बंद है इसलिए हम हेलमेट पहने हुए है। ड्राइवर ने बताया कि हमें भी थोड़ा सा डर है जिसकी वजह से हम हेलमेट पहनकर बस चलाना पड़ रहा है। आज दिन भर हमे ड्यूटी करना है।
#WATCH | BJP’s 12-hour ‘Bengal Bandh’: Drivers of Government bus in Howrah seen wearing helmets
A bus driver says, “Today is bandh, so we are wearing helmets…” pic.twitter.com/b5GHHD4Ocq
— ANI (@ANI) August 28, 2024