Ration Card Latest Update : लाभार्थियों को लगा तगड़ा झटका..अब नहीं मिलेगा फ्री अनाज, निरस्त किए जा रहे राशन कार्ड, जानें वजह..

Ration Card Latest Update : लाभार्थियों को लगा तगड़ा झटका..अब नहीं मिलेगा फ्री अनाज, निरस्त किए जा रहे राशन कार्ड, जानें वजह..

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 12:37 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 12:37 PM IST

Ration Card Latest Update : लोगों के लिए सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इसमें घर देने, आर्थिक मदद करने और सब्सिडी देने जैसी कई तरह योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में एक है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भी है। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों परिवार को मिल रहा है। तो वहीं कई लोग अपात्र होते हुए भी इसका लाभ उठा रहे हैं। लेकिन अब गाजियाबाद में अपात्र होते हुए भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन का लाभ ले रहे लोगों की सूची शासन स्तर से जारी की गई है।

read more : Train Accident Conspiracy Update : बड़े ट्रेन हादसे की साजिश..मिठाई के डिब्बे में मिला बारूद, कन्नौज की मिठाई दुकान का है बॉक्स, जांच में जुटी पुलिस 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) प्रवासियों और गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने के लिए आत्मनिर्भर भारत के हिस्से के रूप में एक योजना है। इस योजना का चरण- 1 और चरण- 2 क्रमशः अप्रैल से जून, 2020 और जुलाई से नवंबर, 2020 तक चालू था। योजना का चरण 3 मई से जून, 2021 तक चालू था। योजना का चरण-4 जुलाई-नवंबर, 2021 के दौरान और चरण V दिसंबर 2021 से मार्च, 2022 तक चलेगा।

इस योजना के तहत केंद्र गरीबों को हर महीने 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न मुहैया कराता है। यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आने वाले परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत दिए जाने वाले सब्सिडी वाले (2-3 रुपये प्रति किलोग्राम) राशन के अतिरिक्त है। खाद्यान्न और मात्रा परिवर्तनशील हो सकती है।

 

गाजियाबाद में 4,65,436 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से 25 हजार लोग ऐसे हैं, जो कि आयकर दाता हैं। इसकी सूची शासन स्तर से जारी की गई है। जबकि राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है, जिसमें आय प्रमाण पत्र भी मांगा जाता है।

 

किसे मिलता है योजना का लाभ?

शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिस परिवार की आय तीन लाख रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार की आय दो लाख रुपये से कम है, उसको ही योजना का लाभ मिलता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को दस्तावेजों को जिला पूर्ति विभाग के कार्यालय में जाकर जमा करना पड़ता है। इसके बाद आवेदक का सत्यापन किया जाता है।

 

राशन कार्ड निरस्त करने का कार्य शुरू

सत्यापन में लापरवाही के कारण ही अपात्रों ने राशन कार्ड बनवा लिए थे। अब ऐसे राशन कार्ड धारकों का नाम लाभार्थियों की सूची से हटाया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि अब तक चिह्नित अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

 

लाभार्थियों का राशन कार्ड निरस्त

अब तक 20 प्रतिशत के राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। सत्यापन के कार्य में तेजी लाकर सितंबर माह में सत्यापन के बाद शेष अपात्रों का नाम भी लाभार्थियों की सूची से हटाकर उनके राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। उनके स्थान पर पात्रों के राशन कार्ड बनवाए जाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp