Quarantine rules 2021 : Before traveling by air in these states

इन राज्यों में हवाई यात्रा करने से पहले जान लें क्वारंटीन के नियम, सभी राज्यों के लिए गाइडलाइन जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: July 24, 2021 1:16 pm IST

Quarantine rules 2021

नई दिल्ली। देश के सभी राज्यों के लिए क्वारंटीन गाइडलाइन जारी किए गए हैं, जो लोग फ्लाइट के जरिए किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रैवल कर रहे हैं, उनके लिए नियम तय किए गए हैं, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट आदि से जुड़े नियम हैं।

पढ़ें- 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, results.nios.ac.in पर देखें रिजल्ट

कोरोना वायरस के कहर के बाद से हर राज्य सरकार ने अपने राज्य के लिए गाइडलाइन बना रखी है और समय समय पर इसमें बदलाव भी किया जाता है। इस गाइडलाइन में राज्य सरकार नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश जारी करती है कि उन्हें कोरोना काल में किन नियमों का पालन करना है।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा झटका, बकाया भुगतान को लेकर जानिए बड़ा 

इस गाइडलाइन में दुकानों के खुलने का समय, नाइट कर्फ्यू, शादी-विवाह, राज्य से बाहर जाने वाले लोगों के लिए नियम, राज्य में आने वाले लोगों के लिए नियम आदि शामिल होते हैं। ऐसे में राज्य के नागरिकों और राज्य में आने वाले नागरिकों को उन नियमों को पालन करना होता है।

पढ़ें- बालोद में हाथियों की आमद, फसलों और मकानों को पहुंचाया नुकसान, 6 से ज्यादा गांव में अलर्ट

इसी तरह जो लोग फ्लाइट के जरिए किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रैवल कर रहे हैं, उनके लिए नियम तय किए हैं, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट आदि से जुड़े नियम हैं। ऐसे में अगर आप किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रैवल कर रहे हैं तो आप उस राज्य की गाइडलाइन पढ़ लें।

 

Statewise Quarantine Guidelines July 16 (2) by Abhishek Mishra on Scribd

 
Flowers