platform ticket price increased 50 rs : नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने त्योहारों से पहले यात्रियों को दिया बड़ा झटका। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम तीन गुना तक बढ़ाकर यात्रियों को चिंता बढ़ा दी है । अब दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर त्योहारों के सीजन में लोगों को तीन गुना कीमत पर प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना होगा। पहले जहां केवल 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलता था तो वहीं इसके लिए अब 30 रुपए कीमत चुकानी होगी। बता दें, रेलवे स्टेशनों पर त्योहारों के सीजन में भारी संख्या में भीड़ जुटती है। भीड़ को कम करने के मकसद से ही रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को महंगा किया गया है।
यह भी पढ़े: भाकपा माले ने महागठबंधन सरकार के सुचारू कामकाज के लिए समन्वय समिति की मांग की
platform ticket price increased 50 rs ; रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए रेल प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत सिर्फ दिल्ली के कुछ स्टेशन पर बढ़ाई गई है। जैसे की दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क 10 रुपए की जगह 30 रूपए रहेगा। इसके साथ ही बता दें कि रेलवे द्वारा जारी यह नियम 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ही मान्य रहेगा। त्योहार में स्टेशन में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए रेलवे द्वारा ये फैसला लिया गया है।