Before Marriage Pradeep Gawande Transfer, he will tie knot with tina dabi

22 अप्रैल को IAS Pradeep Gawande के साथ सात फेरे लेंगी IAS Tina Dabi, लेकिन शादी से पहले हो गया IAS गावंडे का ट्रांसफर

शादी से पहले हो गया IAS गावंडे का ट्रांसफर! Before Marriage IAS Pradeep Gawande Transfer, he will tie knot with tina dabi on April 22

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: April 14, 2022 10:27 pm IST

नई दिल्ली: Pradeep Gawande Transfer IAS Tina Dabi और IAS Pradeep Gawande की शादी को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन शादी से ऐन पहले सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए आईएएस प्रदीप गावंडे का ट्रांसकर कर दिया।

Read More: अनियंत्रित ट्रेलर ने भाजपा विधायक की फॉच्यूनर को मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Pradeep Gawande Transfer बता दें कि सुर्खियों में रहने वाली आईएएस टीना डाबी के मंगेतर आईएएस प्रदीप गवांडे ट्रांसफर होकर सचिवालय पहुंच गए हैं। इससे पहले वो पुरातत्व एवं संग्रालय विभाग (जयपुर) में बतौर निदेशक पोस्टेड थे। अब उनकी पोस्टिंग संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (जयपुर) में हो गई है।

Read More: अब बिना ATM के भी मशीन से निकाल पाएंगे पैसे, जानिए क्या है प्रोसेस

वहीं टीना डाबी अभी राजस्थान वित्त विभाग में जॉइंट सेक्रेट्री हैं। टीना के बाद अब उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी सचिवालय में आ गए हैं। हाल ही में टीना और प्रदीप ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, जिसके चलते उनके फैंस काफी मायूस हो गए। टीना ने जहां अपना इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था, वहीं प्रदीप गवांडे ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया।

Read More: ‘उनसे ज्यादा माला तो खुद पहिरे हो राजू’ सपा विधायक ने बाबा साहब अंबेडकर को ऐसे दी श्रद्धांजलि, तस्वीर देख भड़के लोग

जानिए प्रदीप गवांडे के बारे में

मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले प्रदीप गवांडे 2013 बैच के IAS ऑफिसर हैं। यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने से पहले उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की थी। वो चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। 22 अप्रैल को वो यूपीएससी टॉपर और आईएएस टीना डाबी संग शादी करने जा रहे हैं। टीना की ये दूसरी शादी है, जबकि प्रदीप की पहली है। उम्र में प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं। टीना डाबी ने पहली शादी आईएएस आमिर अतहर खान से की थी। हालांकि ये रिश्ता किन्हीं कारणों से बहुत लंबा नहीं चल सका और बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वित्त मंत्रालय ने DA भुगतान को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

 
Flowers