Before joining BJP permission was taken from God: पणजी। बीते दिन बुधवार को गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों ने बीजेपी के साथ हो लिए। दलबदल करने वाले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने इसके बाद समाचार संस्थान से बात की। कामत ने कहा कि उन्होंने और बाकी विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने से पहले भगवान से अनुमति ली और ‘भगवान मान गए‘।
दिगंबर कामत ने कहा कि कांग्रेस में कोई लीडरशिप नहीं बची है। ‘भारत जोड़ो’ का मतलब ही नहीं है, क्योंकि कांग्रेस है ही नहीं। उन्होंने कहा कि मुझसे बिना पूछे मुझे एलओपी के पद से हटा दिया गया। मुझे दिल्ली में बुलाकर एक बार भी बात नहीं की गई।
read more: शिक्षा के मंदिर में छात्रों से कराया जा रहा ये गंदा काम, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पार्टी नहीं छोड़ने की शपथ ली थी, मैंने महालक्ष्मी मंदिर में भगवान की शपथ ली थी कि कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा। फिर मैंने भगवान से बात की, उन्होंने कहा कि यहां पूरी प्रक्रिया है, शिवलिंग पर पंडित जी भगवान पर फूल चढ़ाकर पूछते हैं। मुझे भगवान ने इशारा किया कि मैं बीजेपी में जाऊं।
Before joining BJP permission was taken from God: उन्होंने कहा कि मुझसे ज्यादा पूरे गोवा में भगवान को कोई नहीं मानता, मुझे कुछ बनाना है या नहीं, ये निर्णय मैंने पार्टी पर छोड़ दिया है। मैं यहां का सबसे सीनियर विधायक हूं, वहीं कामत ने कहा कि आम आदमी पार्टी तो कुछ भी कहती रहती है।
read more: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ने इन कपड़ो में सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, हसीन अदाकारा का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि गोवा चुनाव से कुछ दिन पहले ही फरवरी में कांग्रेस उम्मीदवारों ने राहुल गांधी की उपस्थिति में वफादारी का संकल्प लिया था, लेकिन गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago