मुंबई: देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई सभी राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है वहां अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां जारी है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने आज कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने अनलॉक के तहत कुछ और ढील का ऐलान किया है।
जारी गाइडलाइन के अनुसार महाराष्ट्र में आज से होटल रात के 12 बजे तक खुले रह सकते हैं। इसके अलावा दूसरी अन्य दुकानें भी 11 बजे तक खोला जा सकेगा। राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार की तरफ से आगामी त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की तरफ से इस बाबत आदेश निकाला गया है।
Read More: मौसम विभाग ने फिर जारी की भारी बारिश की चेतावनी, 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वहीं, जिले के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और महानगर आयुक्त इसमें तब्दीली कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी पाबंदियां लगा सकते हैं या फिर उसमें ढील दे सकते हैं।
"Local DDMA may restrict these timings further if so deemed fit due to any local requirements but shall not relax it further without the consent of SDMA," reads the order signed by Chief Secretary Sitaram Kunte
— ANI (@ANI) October 19, 2021