Central Railways Big Decision Before Diwali And Chhath

Central Railways Big Decision : दिवाली और छठ से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा झटका, जानें क्या है नया नियम

Central Railways Big Decision : सेंट्रल रेलवे ने 8 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट पर रोक लगाई, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर

Edited By :   Modified Date:  October 27, 2024 / 08:50 PM IST, Published Date : October 27, 2024/8:50 pm IST

नई दिल्ली : Central Railways Big Decision : मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में मची भगदड़ के कारण 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दिवाली और छट पुजा में अपने गांव जाने के लिए ये लोग जुटे थे, लेकिन अब रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफ़ॉर्म टिकट पर रो लगाई है। सेंट्रल रेलवे ने 8 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट पर रोक लगाई, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर रेलवे स्टेशन शामिल है।

Read More: Police-Naxal Encounter In Bijapur : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली घायल 

Central Railways Big Decision : रेलवे की ओर से ट्विटर एक्स पर इसकी जानकारी दी गई है। ये रोक तुरंत प्रभाव से लगाई गई है और 8 नवंबर तक ये रोक रहेगी। इसमें सीनियर लोगों को बीमार लोगों को छुट दी गई है। बता दें कि, मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई थी। जिससे की इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि, घटना देर रात दो बजे हुई।

Read More: SI Bharti Result before Diwali: धनतेरस पर युवाओं को नौकरी का तोहफा!.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिए SI भर्ती परिणाम जारी करने के संकेत.. किया सोशल मीडिया पर ये रिप्लाई..

Central Railways Big Decision : दरअसल, दीपावली और छठ के समय भारतीय रेलवे की ट्रेनों में हर साल भीड़ देखी जाती है। देश के अलग-अलग शहरों से लोग यूपी-बिहार त्योहार मनाने जाते हैं। इस बीच भीड़ ज्यादा होने की वजह से ये हादसा हुआ है। इस दौरान रेलवे ने भीड़ भाड़ा वाले स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगा दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp