भुवनेश्वर : Bees Attack On Congress Workers: ओडिशा के भुवनेश्वर में उस समय हंगामा मच गया, जब प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने इनपर हमला कर दिया। इस हमले से विरोध प्रदर्शन में मौजूद सभी कार्यकर्ता, पुलिस और पत्रकार बचते हुए नजर आएं।
मधुमक्खियों के हमले के बाद पुलिस भी नीचे बैठकर बचते हुई नजर आई है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है की कांग्रेस कार्यकर्ता आईएएस बिष्णुपद सेठी के आवास का घेराव करने पहुंचे थे। प्रदर्शनकारी एक कथित टेंडर फिक्सिंग मामले में अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
Bees Attack On Congress Workers: दरअसल, कांग्रेस की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी के आवास का घेराव करने के लिए मार्च निकाला, इस दौरान उन्होंने हाथ में पार्टी का झंडा और बैनर ले रखा था। फिलहाल सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। इसी दौरान कार्यकर्ताओं पर मधुमक्खियों का हमला हो गया। इसके बाद ये लोग बैनर को लपेटकर भी बचते हुए नजर आएं। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @amitsahujourno नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
Bee-ware of protests! Congress workers in #Bhubaneswar attacked by swarm of bees
#Odisha #congresskelaggaye pic.twitter.com/ad793gLIUi — Amit Sahu
(@amitsahujourno) December 16, 2024