एक अप्रैल से सस्ती हो जाएगी बीयर, इस राज्य की सरकार ने बनाई नई आबकारी नीति

एक अप्रैल से सस्ती हो जाएगी बीयर, इस राज्य की सरकार ने बनाई नई आबकारी नीति

  •  
  • Publish Date - February 7, 2021 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जयपुर: शराब पीने का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान सरकार ने नई शराब नीति बनाई है। नई शराब नीति के अनुसार प्रदेश में अब बीयर की कीमतों में 30 से 35 रुपए तक की कमी आएगी। बताया जा रहा है कि नई शराब नीति 1 अप्रैल से लागू की जाएगी। नई आबकारी नीति में बीयर पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और एमआरपी में कमी की घोषणा की गई है, जिससे इसकी कीमत 30-35 रुपए कम हो जाएगी। इसके साथ ही देश में बनी अंग्रेजी शराब और आयातित शराब को छोड़कर समस्त आबकारी वस्तुओं पर कोई कोविड अधिभार या सरचार्ज नहीं लगेगा।

Read More: बहू पर आती थी देवी! सिद्धि के लिए चढ़ा दी अपने ही ससुर की बलि, तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर करती थी ये काम

वहीं, नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने आईएमएफएल और बीयर पर लगने वाले वेंड फीस को भी खत्म करने का फैसला लिया है। साथ ही शराब की दुकानों के आबंटन के लिए लॉटरी सिस्टम लागू करने निर्णय किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने दिल्ली और हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी को रोकने और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए यह निर्णय लिया है।

Read More: निकाय चुनाव फतह करने उपचुनाव की रणनीति पर काम कर रही बीजेपी, एक-एक कर सभी नगर निगम का दौरा कर रहे सीएम शिवराज

बताया गया कि नए नियम के अनुसार, एक व्यक्ति को राज्य में पांच से अधिक दुकानें और जिले में दो से अधिक दुकानें आवंटित नहीं की जाएंगी। हालांकि इस दौरान शराब की दुकानों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं होगा, संख्याएं ज्यों की त्यों रहेंगी। वर्तमान में, राज्य में 7,665 शराब की दुकानें हैं, जिनमें देसी शराब की दुकानें भी शामिल हैं।

Read More: Mauni Amavasya 2021: इस बार मौनी अमावस्या पर है ग्रहों का अद्भुत संयोग, जानें मुहूर्त, व्रत नियम और महत्व