नई दिल्ली: पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों का शौर्य देखते ही बन रहा था। भारतीय जवानों की बूट की आवाज सुनकर ही दुश्मन भयजदा हो गए।
गणतंत्र दिवस के मौके पर बीटिंग द रिट्रीट देखने पहुंचे लेगों ने भी ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाकर जवानों का हौसला बढ़ाया। गगनभेदी नारों से पूरा सीमावर्ती क्षेत्र गूंज उठा। बीटिंग सेरेमनी के दौरान जवानों में जोश हाई दिखा।