Beating in the wedding: शादी हो और मस्ती न हो, ऐसा कहा हो सकता है। शादी की खुशी में बाराती कुछ ऐसा ही करने की जुगत में लगे रहते हैं। उनकी यही हरकत अन्य लोगों के लिए सिरदर्द बन जाता है। डीजे वाले भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां डीजे वालों ने डीजे न बजाने पर दुल्हन समेत पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की।
Read more : Gyanvapi masjid survey: ‘कुएं के अंदर मिला शिवलिंग’, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने किया दावा
मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन मंडप की जगह सीधे अस्पताल पहुंच गई। नवादा में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दुल्हन समेत चार लोगों को बुरी तरह से पीटा गया। घटना सिरदला थाने क्षेत्र के पचम्बा गांव की है।
Beating in the wedding: इस दौरान दुल्हन को भी ईंट से बुरी तरह पेट पर वार किया गया। इस घटना में दुल्हन उसकी बहन और उसके दो चाचा जख्मी हो गए। इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी तत्काल सूचना सिरदला थाने को दी जहां पुलिस ने मौके से कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी घायलों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
तबले, ताल और राग में बसती थी ज़ाकिर हुसैन की…
40 mins ago