PM Modi G20 गुजरात : गांधीनगर में आयोजित जी 20 की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां कि हमें अगली हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैयार रहना चाहिए। शुक्रवार को पीएम मोदी ने इस बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। तीन दिवसीय ये बैठक गुजरात के गांधीनगर में चल रही है जिसका शुक्रवार को दूसरा दिन था। गुरुवार को इस बैठक में देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे और शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक थी जो शनिवार को भी जारी रहेगी। वीडियो संदेश के माध्यम से पीएम मोदी ने कहा” हमें अगले स्वास्थ्य आपातकाल को रोकने और प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह आज की परस्पर जुड़ी दुनिया के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में हम स्वास्थ्य के बुनियादे ढ़ांचे का विस्तार कर रहे है, पारंपरिक प्रणाली को बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य जीवन का आधार है, कोविड महामारी ने हमें याद दिलाया कि स्वास्थ्य हमारे फैसलों के मध्य में होना चाहिए, इस महामारी ने हमें सहयोग की वैल्यू समझाई है।
ट्यूशन के बहाने टीचर बच्चियों को दिखाता था पोर्न वीडियो, फिर करता था ये काम, ऐसे हुआ खुलासा
बता दें कि भारत को 1 दिसंबर, 2022 से जी20 की अध्यक्षता मिली है। वर्तमान में इंडोनेशिया, भारत तथा ब्राजील जी20 ट्रोइका का हिस्सा हैं। भारत की जी20 की अध्यक्षता में पहली बार तिकड़ी में तीन विकासशील देश और उभरती अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं।
जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक तीन प्रमुख प्राथमिकताओं पर है, जिसमें एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध और एक स्वास्थ्य ढांचे पर ध्यान देने के साथ स्वास्थ्य आपात स्थितियों की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया सहित सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण और किफायती चिकित्सा उपायों तक पहुंच शामिल है.
2019 में कोविड़ -19 महामारी नें दुनिया में दस्तक दी थी जिसमें अब तक सिर्फ भारत में 5,31,918 मौतें हो चुकी है और दुनिया भर में इस महामारी के कारण 6,954,336 लोगों ने अपनी जान गवाई।