Monkeypox In Delhi: दिल्ली। मंकीपॉक्स ने अब दिल्ली में दस्तक दे दी है। दिल्ली में पहला मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी 31 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। फिलहाल संक्रमित को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित बीते दिनों हिमाचल प्रदेश से घूमकर लौटा है। हालांकि उसकी कोई विदेश यात्रा की अभी हिस्ट्री सामने नहीं आई है। जिसे लेकर स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। भारत में अभी तक मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से तीन केरल के है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि 70 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार एक वैश्विक आपात स्थिति है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें