BCCI News
Board of Control for Cricket in India : नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की गुरूवार को एक अहम बैठक हुई थी जिसके बाद रविवार को भी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के ऐसे मायने निकाले जा रहे है कि देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और वर्तमान सचिव जय शाह अगले बीसीसीआई के अध्यक्ष बन सकते है। इसी बीच एक ओर नाम सामने आ रहा है और वह नाम है वर्तमान बीसीसीआई उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला का, जो इस रेस में शामिल है।
Board of Control for Cricket in India : वहीं यह बात पहले ही साफ हो गई थी कि बीसीसीआई में भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोई पद नहीं दिया जाएगा क्योंकि भाजपा नेतृत्व उनसे खफा है। कर्नाटक से आने वाले 1983 विश्व कप चैंपियन टीम के सदस्य रोजर बिन्नी के अलावा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली, ओडिशा क्रिकेट संघ से आने वाले संजय बेहरा, हरियाणा क्रिकेट संघ से आने वाले अनिरुद्ध चौधरी और असम क्रिकेट संघ के किसी व्यक्ति को भी पद दिया जा सकता है।
Board of Control for Cricket in India : गुरुवार को बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन, आइपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, पूर्व सचिव निरंजन शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने बैठक में भाग लिया। रविवार को हुई बैठक में भी इनमें से अधिकतर दिग्गज शामिल रहे। पिछली बैठक में एक बड़े मंत्री ने सबके विचार जाने थे। रविवार को सबको बता दिया गया कि कौन किस पद पर नामांकन करेगा। हालांकि बीसीसीआइ के चुनाव में जब तक कोई पद हासिल न कर ले तब तक कोई भी बदलाव संभव है। पिछले कई चुनाव में ऐसा देखा गया है।