BCCI Earning From IPL

BCCI Earning From IPL: आईपीएल से BCCI की कमाई जानकर रह जायेंगे हैरान.. कमा लिए 5000 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा, जारी किये आंकड़े

BCCI Earning From IPL आईपीएल से BCCI की कमाई जानकर रहे जायेंगे हैरान.. कमा लिए 5000 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा, जारी किये आंकड़े

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2024 / 08:32 PM IST
,
Published Date: August 20, 2024 8:21 pm IST

BCCI Earning From IPL : मुंबई : दुनिया की सबसे महशूर क्रिकेट लीग आईपीएल ने पिछले सीजन में अपनी कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया हैं। आईपीएल के जरिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 5 हजार करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा कमाई की हैं। बिजनेस पोर्टल इकोनॉमिक्स टाइम्स ने इस पर विस्तार से रिपोर्टिंग करते हुए आंकड़े जारी किये है। जारी आंकड़ों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से ‘5,120 करोड़ रुपये का अधिशेष अर्जित किया, जो कि आईपीएल 2022 से अर्जित ‘2,367 करोड़ रुपये से 116% अधिक है।

Bharat Bandh Update: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नहीं किया भारत बंद का समर्थन, चेंबर ऑफ कॉमर्स बताई ये वजह

इकोनॉमिक्स टाइम्स ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2021 में, डिज्नी स्टार ने 2023-27 के लिए आईपीएल टीवी अधिकार
23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हासिल किए थे, जबकि वायकॉम18 के स्वामित्व वाली जियोसिनेमा ने 23,758 करोड़ रुपये की बोली लगाकर डिजिटल अधिकार हासिल किए थे।

BCCI Earning From IPL बीसीसीआई ने टाटा संस को पांच साल की अवधि के लिए 2,500 करोड़ रुपये में आईपीएल के टाइटल अधिकार दिए। इसने MyCircle11, RuPay, AngelOne और Ceat को एसोसिएट स्पॉन्सरशिप बेचकर 1,485 करोड़ रुपये और कमाए।

Mohan Cabinet Meeting : अब पूरे प्रदेश में होगा सायबर तहसीलों का विस्तार.. CM की अगुवाई में लिया गया यह बड़ा फैसला, जानें कैसे मिलेगा फायदा

BCCI Earning From IPL बोर्ड की मीडिया अधिकारों की आय आईपीएल से 131% बढ़कर 8,744 करोड़ रुपये हो गई। वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2022 से 3,780 करोड़ की तुलना में 2023 में 1,730 करोड़ की आय हुई। फ्रैंचाइज़ फीस से होने वाली आय 22% बढ़कर 2,117 करोड़ हो गई, जो 1,730 करोड़ से 2% अधिक है। प्रायोजन राजस्व 847 करोड़ रहा, जो 828 करोड़ से 2% अधिक है। आईपीएल 2018 और 2022 के बीच, डिज्नी स्टार आईपीएल का एकमात्र मीडिया अधिकार धारक था। कंपनी ने पांच साल के अधिकारों के लिए 16,347 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो